Realme GT 6T: दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा वाला स्मार्टफोन!

Realme GT 6T: दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा वाला स्मार्टफोन!

Realme GT 6T इस ब्लॉग आपका हार्दिक स्वागत करता है क्या आप भी रियलमी कंपनी का लेटेस्ट मोबाइल खरीदने जा रहे है तो आपके लिए यह स्मार्टफोन बेहतर साबित हो सकता है। इसमें कंपनी ने 12 GB रैम और 120 वाट वाला चार्जर के साथ और भी काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स दिए है। जिनके बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है। इसलिए आप इस फ़ोन Realme GT 6T को खरीदने से पहले इसके सारे फीचर्स को जान ले। आइये एक – एक करके समझते है।

Realme GT 6T Specification

रियलमी ने इस स्मार्टफोन में ओक्टाकोर वाला Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 चिपसेट का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया है। इसकी क्षमता 2.8 गीगाहर्ट्ज़ पर काम करने की है। जिससे इस फ़ोन का प्रदर्शन काफी शानदार रहने वाला है। साथ ही इस फ़ोन का वजन 191 ग्राम का है। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक और डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया हुआ है और इस फ़ोन में एंड्राइड का लेटेस्ट वर्शन v14 भी दिया है।

Realme GT 6T Display

इस फ़ोन में आपको 6.78 इंच की 1.07 बिलियन कलर के साथ LTPO अमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। डिस्प्ले स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला गिलास विक्टस 2 दिया हुआ है। रिफ्रेश रेट 120 Hz का और पिक्सेल रेसोलुशन 1264 x 2780 का है। साथ ही पिक्सेल डेंसिटी 450 PPI की और 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसके अलावा टच सैंपलिंग और Punch Hole Notch Curved Display भी उपलब्ध है।

Realme GT 6T Camera Quality

इस फ़ोन में कंपनी ने फ्रंट में 32 MP का Sony IMX615 का वाइड एंगल के साथ स्क्रीन फ़्लैश वाला एक सेल्फी कैमरा दिया है। इसमें आप एक अच्छी क्वालिटी का फोटो और 4K @ 30 fps की अल्ट्राएचडी और 1080p @ 30 fps की फुलएचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो।

साथ ही इस फ़ोन के रियर साइड में 50 MP का Sony LYT-600 सेंसर और 8 MP का Sony IMX355 वाला कैमरा सेंसर के साथ डबल सेटअप कैमरे दिए है। इसके साथ इस कैमरे में स्लो मोशन वीडियो, टाइमलैप्स, स्ट्रीट शूटिंग मोड, पोर्ट्रेट और नाईट सीन्स और ड्यूल LED फ़्लैश जैसे फीचर्स दिए है।

Realme GT 6T Battery Charger

रियलमी कंपनी ने इस फ़ोन में 5500 mAh की धाकड़ बैटरी दी है। और इसको फ़ास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 120W का सुपरवूस चार्जर दिया है। कंपनी के मुताबिक इसकी बैटरी को 50% तक चार्ज होने में 10 मिनिट्स का समय और 100% चार्ज होने में 30 मिनट्स का समय लगने वाला है। साथ ही यह फ़ोन रेजर ग्रीन और Fluid Silver Two Color Variants में उपलब्ध है।

Realme GT 6T Ram Storage

अभी इस फ़ोन में स्टोरेज के चार वेरिएंट उपलब्ध है। जिसमे 8GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम +512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट है। आप इनमे से किसी भी स्टोरेज वाले फ़ोन को ले सकते हो। इन सबकी कीमत भी अलग अलग है।

Realme GT 6T Launch Date Price

रियलमी कंपनी ने अभी हाल ही में पिछले महीने 22 मई 2024 में Realme GT 6T स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। अभी इस फ़ोन के चार स्टोरेज वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है। जिसमे 8GB + 128GB की कीमत 30,949 रूपए, 8GB + 256GB की कीमत 31,730 रूपए, 12GB + 256GB स्मार्टफोन की कीमत 34,867 रूपए और 12GB + 512GB की कीमत 39,754 रूपए है।

इनमे से जो भी फ़ोन आप लेना चाहते हो। उसे आप फ्लिपकार्ट या अमेज़न वेबसाइट से ऑनलाइन आर्डर करके घर मंगवा सकते हो। साथ ही इसमें आपको कैशबैक और क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर छूट भी मिल सकती है।

Realme GT 6T 22 मई 2024 को भारत में लॉन्च हुआ था। यह फोन Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर वाला पहला फोन है, जो इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार बनाता है। Realme GT 6T को आप Flipkart, Amazon, Realme की वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

Realme GT 6T कीमत और खरीदने की जगह

विक्रेता URL कीमत
Flipkart Visit Websit ₹16,999 से शुरू
Amazon Visit Websit ₹16,999 से शुरू
Realme Visit Websit ₹16,999 से शुरू

1 thought on “Realme GT 6T: दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा वाला स्मार्टफोन!”

Leave a Comment