India Post GDS recruitment 2024: डाकिया बनने का सुनहरा मौका! 44,000+ पदों पर भर्ती – 10वीं पास करें आवेदन

India Post GDS recruitment 2024 मध्यप्रेश समेत कई राज्यों में हो रहे है ऑनलाइन आवेदन

इंट्रोडक्शन India Post GDS recruitment 2024: भारतीय डाक विभाग ने नौकरीयों का खोला खज़ाना, 44,000 हजार से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती, पोस्ट ऑफिस द्वारा ग्रामीण डाक सेवक (GDS), शाखा पोस्टमास्टर (BPM), और सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक क़े बंपर पदों क़े लिए निकाली है भर्ती आइये जानते है आवेदन कैसे करना होगा और योग्यता,सैलरी,आयु सीम,आवेदन शुल्क सभी पर एक नज़र डालते है।

India Post GDS recruitment 2024 भर्ती का विवरण –

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती संचार मंत्रालय के तहत डाक विभाग ने 44,238 ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस), शाखा पोस्ट मास्टर्स (बीपीएम) और सहायक शाखा पोस्ट मास्टर्स (एबीपीएम) के लिए एक बड़ी भर्ती अभियान की घोषणा की है। इस अवसर का उद्देश्य भारत के डाक सेवा नेटवर्क का विस्तार करना है।

आयु सीमा –

आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम 45 वर्ष होना चाहिए, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग क़े लोगो की लिए 47 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

योग्यता और चयन प्रक्रिया-

भारतीय डाक विभाग में अभ्यर्थियों को आवेदन को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना अनिवार्य है, चयन मेरिट के आधार पर 10वीं क्लास में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दिया जाएगा।

आवेदन कैसे करें –

इच्छुक उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क ₹100 (अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए ₹50) है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। आवेदन का अगर पहले से रजिस्ट्रशन है तो ओ अपना रजिस्ट्रशन नंबर डाल क़े सीधे आवेदन कर सकता है, अगर रजिस्ट्रशन नहीं है तो उसे पहले अपनी डिटेल्स डाल की रजिस्ट्रशन करना होगा। अगर आप अपना रजिस्ट्रशन नंबर भूल गए है तो फॉरगॉट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके भी फॉरगेट कर सकते है

India Post GDS recruitment 2024: डाकिया बनने का सुनहरा मौका! 44,000+ पदों पर India Post GDS भर्ती 2024 - 10वीं पास के लिए आवेदन
India Post GDS recruitment 2024

पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन + आवेदन प्रक्रिया और डॉक्यूमेंट

  1. मोबाइल नंबर
  2. जीमेल Id
  3. दसवीं की मार्कशीट
  4. फोटो, सिग्नेचर
  5. आधार कार्ड नंबर

ज्यादा जानकारी के लिये official नोटिफिकेशन पढ़े – क्लिक लिंक

आप इस लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते है – क्लिक लिंक

राज्यवार India Post GDS भर्ती 2024 – 44,228 रिक्तियां

राज्य रिक्तियां
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 10
आंध्र प्रदेश 1355
अरुणाचल प्रदेश 184
असम 896
बिहार 4489
चंडीगढ़ 18
छत्तीसगढ़ 2079
दादरा और नगर हवेली 20
दिल्ली 226
गोवा 40
गुजरात 2821
हरियाणा 1895
हिमाचल प्रदेश 644
जम्मू और कश्मीर 323
झारखंड 2214
कर्नाटक 3194
केरल 1622
लद्दाख 18
मध्य प्रदेश 3180
मणिपुर 218
मेघालय 147
मिजोरम 103
नागालैंड 123
ओडिशा 2762
पुडुचेरी 44
पंजाब 1322
राजस्थान 3519
सिक्किम 32
तमिलनाडु 2756
तेलंगाना 1625
त्रिपुरा 201
उत्तराखंड 710
उत्तर प्रदेश 6435
पश्चिम बंगाल 3517

1 thought on “India Post GDS recruitment 2024: डाकिया बनने का सुनहरा मौका! 44,000+ पदों पर भर्ती – 10वीं पास करें आवेदन”

Leave a Comment