Chartered Accountant Jobs For Freshers: आपके सपनों की नौकरी अब दूर नहीं!
Chartered Accountant Jobs For Freshers: चार्टर्ड अकाउंटेंट फ्रेशर जॉब की आप तलाश कर रहे है। तो हम आपको कुछ कंपनियों के बारे में बताने वाले है। जिसमे फ्रेशर CA भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते है। इस लेख में आपको भारत मे फ्रेशर CA की जॉब के लिए आवेदन करने के बारे में भी बताएंगे।
CA बनने के बाद क्या करें? इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी कंपनियों की सूची, जहाँ फ्रेशर CA भी आसानी से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन कंपनियों में आपको मिलेंगे बेहतरीन वेतन और करियर के शानदार अवसर.
Chartered Accountant Freshers Apply
अगर आप फ्रेशर है, तो आपको सबसे पहले अपना एक रिज्यूम को तैयार करना है, फिर आपको ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर CA फ्रेशर की कई नौकरियां देखने को मिलेगी। जिसमे आप उस प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाने के बाद जॉब के लिए अप्लाई करें। जब कंपनी आपका रिज्यूम देखेंगे, तो आपको फोन या ईमेल के मध्यम से संपर्क किया जायेगा। फिर आपका इंटरव्यू होगा। जिसके बाद आपकी जॉब पक्की हो जायेंगी।
CA Freshers Job
आप चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए फ्रेशर जॉब ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी सर्च कर सकते है। नौकरी डॉट कॉम, फीवर, अप वर्क जैसे कई जॉब प्लेटफार्म है, जो फ्रेशर के लिए भी जॉब मुहैया कराती है।
भारत की BIG 4 अग्रणी कंपनियों में से एक है, यह कंपनी ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट फ्रेशर लोगो को ही नियुक्त करती है। इस कंपनी में हर फ्रेशर को काम करने का सपना होता हैं। BIG 4 कंपनी CA फर्म के लोगों को काम करने वाले फ्रेशर्स लोगो को प्रति साल 10 लाख से अधिक रुपया का भुगतान करती है।
भारत मे समय समय पर बैंको द्वारा भी चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए नियुक्त निकलती रहती है, इसकी जानकारी आपको बैंको की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मिलेगी। ICICI बैंक, HDFC बैंक और अन्य बैंको में भी फ्रेशर के साथ अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए नियुक्ति निकलती रहती है, यह सालाना 5 से 10 लाख के आस पास सैलरी देती है।
फ्रेशर जॉब कैसे तलाश करें
नौकरी डॉट कॉम में Financial Planning Analyst नाम से लिस्टिंग कंपनी ने CA फ्रेशर के लिए आवेदन मांगे है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनी है, यह अहमदाबाद की कंपनी है।
Indeed वेबसाइट पर भी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की फ्रेशर जॉब लिस्टिंग हैं। यह जॉब आपको ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश में करनी होगी, इसके लिए आपको 45 हजार रुपया महीना सैलरी मिलेंगी।
सरकारी कंपनियां भी चार्टर्ड अकाउंटेंट के पदों पर नियुक्ती के लिए आवेदन मांगते है। चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए आपको इन कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जॉब की जानकारी ले सकते है।
सीए बनने के बाद नौकरी के अवसर
कंपनी का नाम | आवेदन करने के लिए क्लिक करें |
---|---|
गेल (GAIL) | क्लिक करे |
यूपीपीसीएल (UPPCL) | क्लिक करे |
एनपीसीआईएल (NPCIL) | क्लिक करे |
आईआरडीए (IRDA) | क्लिक करे |
बीएसपीएचसीएल (BSPHCL) | क्लिक करे |
चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी
भारत मे फ्रेशर चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी 6 लाख रुपया के आस पास सालाना होती है। वही चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी सालाना 40 से 50 लाख रुपया तक हो जाती है।
Chartered Accountant क्या है?
चार्टर्ड अकाउंटेंट को शार्ट में CA भी कहते है, यह एक कारोबार वित्तीय और वित्तीय सलाहकार होता है, यह लोगो के व्यापार से जुड़ी वित्तीय लेन देन के साथ GST, ITR टैक्स को जमा करने के लिए सीए की जरूरत पड़ती है। जो आपके खाते का लेखा जोखा के साथ ही फाइनेंस से जुड़ी सलाह भी देता है।
CA बनने के लिए 4.5 से 5 साल तक का समय लगता है। इसके लिए आपको कॉमर्स की पढ़ाई को पढ़ना पड़ता है। इसके लिए आपको फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षा को पास करना पड़ता है।
ध्यान दें:
ये सभी कंपनियां समय-समय पर भर्ती करती हैं। नई अपडेट और आवेदन करने के लिए, कृपया इन कंपनियों के आधिकारिक करियर पोर्टल देखें। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर बताइये और ऐसी ही जॉब अपडेट के लिये हमारे Social media चैनल को फॉलो कर ले यहाँ तक इस जानकारी को पढ़ने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
सोशल मीडिया पर फॉलो करे:- |
---|
|
1 thought on “Chartered Accountant Jobs For Freshers: CA फ्रेशर्स के लिए सुनहरा मौका! 2024 इन टॉप कंपनियों में करें अप्लाई”