क्या Vivo V31 Pro 5G आपके लिए सही स्मार्टफोन है? फ्लिपकार्ट पर कीमत और रिव्यू देखें!
Vivo V31 Pro 5G: स्मार्टफोन आज के समय में लोगो की जरुरत सा बन गया है। मोबाइल बनाने वाली कंपनिया आय दिन बाजार में स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। इसी बीच वीवो भी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V31 Pro 5G जल्द ही बाजार में लाने वाला है। यह वीवो का शानदार फ़ोन में से एक फ़ोन होने वाला है।
वीवो कंपनी ने इसमें सारे लेटेस्ट और आकर्षक फीचर्स दिए है। जिसमे एक पावरफुल प्रोसेसर, 100W का हैवी चार्जर और 12 GB रैम और ऐसे तमाम फीचर्स दिए है। बाजार में आने से पहले Vivo V31 Pro 5G के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में हम आपको बताने वाले है। इसके लिए आपको हमारे साथ इस लेख के अंत तक बने रहना पड़ेगा।
Vivo V31 Pro 5G Specification
वीवो द्वारा इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 9300 चिपसेट का ओक्टाकोर वाला प्रोसेसर देने की संभावना है। जिससे इस फ़ोन की परफॉरमेंस बहुत ही शानदार होने वाली है। और यह प्रोसेसर 3.25 गीगाहर्ट्ज़ पर काम करेगा। साथ ही इसमें लेटेस्ट वर्शन Android v14 भी दिया जाएगा। फ़ोन को लॉक लगाने के लिए इसमें डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर्स भी दिया जाएगा।
Vivo V31 Pro 5G Camera
वीवो ने इस के बैक साइड में OIS वाला ट्रिपल कैमरे दिए है। जो 64 MP वाइड एंगल + 50 MP पोर्ट्रेट + 50 MP में वाइड एंगल के साथ ऑटोफौक्स भी दिया जाएगा। साथ ही इसमें मैन कैमरा सेंसर Sony IMX920 और पोर्ट्रेट Sony IMX816 का दिया जाएगा। इस कैमरे से आप 4K @ 30 fps तक की अल्ट्राएचडी और 1080p @ 30 fps तक की फुलएचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हो। फ्रंट में में भी कंपनी ने 50 MP का एक सेल्फी कैमरा दिया है। इसमें भी आप अच्छी क्वालिटी की फोटो कैप्चर और वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाओगे।
Vivo V31 Pro 5G Display
डिस्प्ले की और देखा जाये तो वीवो कंपनी ने इसमें 6.8 इंच की AMOLED स्क्रीन वाली HD डिस्प्ले दी है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का और 480 Hz का टच सैंपलिंग रेट होने वाला है। साथ में इसमें पंच होल डिस्प्ले नौच भी दिया गया है और पिक्सेल डेंसिटी 453 PPI की और 1260 x 2800 का पिक्सेल रेसोलुशन होने वाला है। इसमें पीक ब्राइटनेस HDR10 और 3500 निट्स तक की रहेगी। इसमें मल्टी मीडिया कंटेंट और गेमिंग का लेवल काफी अच्छा रहने वाला है।
Vivo V31 Pro 5G Ram & Storage
वीवो अपने इस फ़ोन में काफी अच्छा स्टोरेज देने वाला है। इसमें आपको 12 GB तक रैम और साथ में 12 GB की एक्स्ट्रा वर्चुअल रैम मिलने की संभवना है। जिससे इसमें टोटल 24 GB तक की रैम होने वाली है। बात करे इंटरनल स्टोरेज की तो इसमें 256 GB का इंटरनल स्टोरेज होने वाला है।
Vivo V31 Pro 5G Battery & Charger
अगर फ़ोन में अच्छे फीचर्स के साथ अच्छी क्वालिटी वाली बैटरी ना मिले तो फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। लेकिन वीवो कंपनी ने इस बात को ध्यान में रखते हुए Vivo V31 Pro 5G में 5000 mAh की तगड़े बैकअप वाली बैटरी दी है। साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 100W का फ़्लैशचार्जर दिया है।
Vivo V31 Pro 5G Price & Launch Date
वैसे तो वीवो कंपनी ने अभी इस फ़ोन के कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई भी न्यूज़ नहीं दी है। लेकिन एक्सपर्ट्स और Smartprix जैसी बड़ी वेबसाइट का मुताबिक इस फ़ोन की कीमत 42,990 रूपए हो सकती है। और यह फ़ोन भारत में इस साल 2024 के अंत से पहले लॉन्च होने की पूरी संभवना है।
vivo v31 pro 5g price in india flipkart
नहीं, Vivo V31 Pro 5G अभी तक भारत में Flipkart पर लॉन्च नहीं हुआ है। यह अभी भी एक आगामी फोन है, और इसकी लॉन्च तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है। हालांकि, कुछ वेबसाइटों ने अनुमान लगाया है कि इसकी कीमत ₹42,990 से शुरू होगी। आप Flipkart पर “Vivo V31 Pro 5G” के लिए अलर्ट सेट कर सकते हैं ताकि आपको लॉन्च के बारे में सूचना मिल सके।
Vivo V31 Pro 5G कीमत और जानकारी
वेबसाइट | कीमत (₹) | वेबसाइट लिंक |
---|---|---|
Smartprix | ₹42,990 (अनुमानित) | visit website |
Cashify | ₹30,990 | visit website |
Flipkart (आगामी) | अभी उपलब्ध नहीं | visit website |
2 thoughts on “Vivo V31 Pro 5G: भारत में कीमत, फ्लिपकार्ट ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स”