rsmssb result Results of 7 recruitments of Rajasthan Staff Selection Board are about to be released.
Rajasthan Staff Selection Commission को सभी Recruitment Exams के रिजल्ट released करने की अनुमति मिल गई है Staff Selection Board Recruitment Examinationsके तहत दस्तावेज सत्यापन, Eligibility verification and अंतिम परिणाम जारी करने की अनुमति मिल गई है कर्मचारी चयन आयोग अब 7 भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर सकता है।
कर्मचारी चयन आयोग सप्ताह भर के अंदर 19000 पदों पर हुई 7 भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी कर सकता है इससे युवा बेरोजगारों को काफी राहत मिलेगी बेरोजगार अभ्यर्थी काफी समय से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं अब कर्मचारी चयन आयोग को अनुमति मिलने के बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले राजस्थान में हुई विभिन्न भर्तियों के लाखों अभ्यर्थी अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं इसमें सीएचओ के 70514, जूनियर अकाउंटेंट और तहसील राजस्व लेखाकार के 135085, सूचना सहायक के 79382, संगणक के 85471 और एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 46065 अभ्यर्थी शामिल है जिन्हें अपनी भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार है।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मुख्य 7 भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जाने हैं इनमें सूचना सहायक 2330 पद, संविदा नर्स भर्ती जीएनएम 2338 पद, एएनएम के 3058 पद, कृषि पर्यवेक्षक के 430 पद, जूनियर अकाउंटेंट राजस्व लेखाकार के 5388 पद, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4494 पद और संगणक के 5083 पद है इन भर्ती परीक्षाओं से जुड़े करीब 416000 अपने रिजल्ट की बात देख रहे हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने को लेकर सरकार को पत्र लिखा था सरकार को चुनाव आयोग से अनुमति मिल गई है राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि आयोग को रुके हुए परीक्षा परिणाम को जारी करने को लेकर ऑब्जेक्शन नहीं है बशर्ते इसे लेकर किसी भी तरह का राजनीतिक लाभ नहीं लिया जाए।
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि राज्य सरकार से सूचना मिल गई है चुनाव आयोग की परमिशन आ गई है अब हम रिजल्ट्स का सिलसिला प्रारंभ कर पाएंगे।
आप आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर भविष्य के परीक्षा परिणामों की जानकारी हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट पर ही आमतौर पर परीक्षा परिणाम हिंदी में भी प्रकाशित किए जाते हैं।
सोशल मीडिया पर फॉलो करे:- |
---|
|
डिस्क्लेमर:- |
---|
दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट पर डाली गई भर्ती की जानकारी हम सरकारी विभाग की official website पर डाले गये official notification से एकत्रिक करते है। और आप लोगो तक साझा करते है। और भर्ती की जानकारी ज्यादा से ज्यादा बोजगार कम पढ़े लिखे युवा तक पहुंचे इसलिये निरंतर social media पर बने ग्रुप्स और पेज पर भी साझा करते है।
भर्ती करवाने के लिये हम आपसे कोई पैसे नहीं लेते है। न ही हमारी कोई consultant company या office है। इसलिये न ही दोस्तों कोई fake पोस्ट आप तक शेयर करते है। आपसे कोई पैसे मांगे हमारे website के नाम से तो आप सावधान रहे। धोखाधड़ी से बचे। मेहनत व लगन से निरंतर अपनी योग्यता के अनुसार सरकारी भर्ती की तैयारी करे। हम आपके साथ है। भाग्य तुम्हारे साथ हो! |
हमारे बारे में:- |
---|
इस ब्लॉग पर डाले गये जॉब पोस्ट आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ बोजगर युवा तक एक सही सरकारी भर्ती की लेटेस्ट जानकारी पहुंचना है। अपनी योग्यता के अनुसार भर्ती का चयन करे।
|
1 thought on “rsmssb result Results of 7 recruitments of Rajasthan Staff Selection Board are about to be released”