poco c65 5g में अब ₹4500 तक की बचत करें! 50MP कैमरा, 6.74 इंच डिस्प्ले वाला दमदार फोन
poco c65 5g: पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Poco C65 स्मार्टफोन की कीमत पर कंपनी ने 38 फीसदी तक का भारी डिस्काउंट दे दिया है। जो भी लोग बहुत ही कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है। उनके लिए यह शानदार मौका है।
पोको कंपनी ने इसमें लेटेस्ट और शानदार फीचर्स दिए है। और इन सारे फीचर्स बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर व अन्य फीचर्स के बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे। और आप इस फ़ोन Poco C65 को कैसे और कहा से कम कीमत पर खरीद पाओगे। यह सब जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े। आइये जानते है.
Poco C65 Specification
कंपनी ने इसमें MediaTek Helio G85 चिपसेट का ओक्टाकोर वाला प्रोसेसर दिया है। जो 2 गीगाहर्ट्ज़ पर काम करेगा। इसमें आप बिना किसी रुकावट के गेमिंग का लुफ्त उठा सकते हो। और साथ हैवी एप्प्स भी इसमें चलने में सक्षम है। और इसमें कंपनी ने एंड्राइड वर्शन v13 दिया है। और इस फ़ोन का वजन 192 ग्राम और थिकनेस 8.09 mm की है। और साथ में इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Poco C65 Amazing Camera Quality
इसमें कंपनी ने रियर में डबल कैमरा सेटअप जो 50 MP वाइड एंगल और 2 MP वाला ऑटो फोकस के साथ AI लेंस मैक्रो कैमरा दिया है। इसमें AI पोर्ट्रेट मोड, फिल्म फिल्टर्स, टाइमलैप्स, टाइम्ड बर्स्ट, नाईट मोड और वॉइस शटर जैसे फीचर्स दिए गए है।
साथ में इसमें 1080p @ 30 fps की FHD और 720p @ 30 fps तक की HD में वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स भी उपलब्ध है। और इसके फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा के साथ स्क्रीन फ़्लैश भी दिया है। इसमें भी आप 1080p @ 30 fps की FHD में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो।
Poco C65 Smooth Display
कंपनी ने इसमें एक बेहतरीन क्वालिटी का डिस्प्ले दिया है। जो 6.74 इंच के साथ HD और IPS LCD Screen में आता है। और इसमें रिफ्रेश रेट 90 Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz का है। पिक्सेल रेसोलुशन इसमें 720 x 1600 का रहेगा। और पिक्सेल डेंसिटी 260 PPI की होगी। साथ में इसमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन गोरिल्ला गिलास 3 मिलेगा। और इसमें वाटर ड्राप नौच और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस रहने वाली है।
Poco C65 Poweful Ram Storage
यह फ़ोन अभी कुल तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। पोको के इस फ़ोन आपको 4GB रैम और इंटरनल स्टोरेज 128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB वाले वेरिएंट है। और साथ स्टोरेज बढाने के लिए इसमें 1TB तक का मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
Poco C65 Battery Charger
पोको के इस फ़ोन में कंपनी ने 5000 mAh की एक शानदार क्वालिटी की बैटरी दी है। और साथ में चार्जिंग के लिए 18W का एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया है। साथ में इसमें ड्यूल नैनो सिम, 4G, ब्लूटूथ, Wi-Fi, FM रेडियो जैसे फीचर्स दिए है।
Flipkart पर सीमित समय का ऑफर! अभी खरीदें और बचाएं!
बात करे Poco C65 की डिस्काउंट कीमत की तो अभी यह फ़ोन तीन वेरिएंट में अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट ईकॉमर्स साइट पर मिल रहा है। पोको कंपनी ने इस फ़ोन में 38 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर निकाला है।
अभी इसमें आपको 4GB+128GB वाला 6,799 रूपए में 6GB+128GB वाला 7,499 में और 8GB+256GB वाला 8,499 में मिल रहा रहा है। क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर आपको इसमें अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। जो भी लोग कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो वह इस ऑफर के बंद होने से पहले पोको के इस फ़ोन को खरीद सकते है।
Poco C65 5G के लिए वेबसाइट और लिंक (आधिकारिक और Flipkart)
Poco C65 Specifications
स्पेसिफिकेशन | विवरण |
---|---|
डिस्प्ले | 6.74-इंच HD+ (1600 x 720) Dot Drop डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट |
प्रोसेसर | MediaTek Helio G85 |
रैम | 4GB / 6GB / 8GB |
स्टोरेज | 128GB / 256GB |
रियर कैमरा | 50MP (f/1.8) मुख्य कैमरा + 2MP (f/2.4) मैक्रो कैमरा |
फ्रंट कैमरा | 8MP (f/2.0) |
बैटरी | 5000mAh (Li-Po) |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 13, MIUI 14 for POCO |
कनेक्टिविटी | डुअल सिम (4G), Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, Bluetooth 5.3, GPS, USB Type-C |
सेंसर | फिंगरप्रिंट सेंसर (साइड-माउंटेड), एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर |
आयाम | 168.76 x 78.20 x 8.09 मिमी |
वजन | 192 ग्राम |
रंग | Night Black, Shadow Blue, Deep Green |