Nokia Play 2 Max: दमदार प्रदर्शन और शानदार कैमरा वाला स्मार्टफोन
Nokia Play 2 Max: नोकिया भारतीय बाजार में अपने टॉप स्मार्टफोन पेश करके जोरदार वापसी कर रहा है, जिसमें आगामी नोकिया प्ले 2 मैक्स भी शामिल है, जो शक्तिशाली फीचर्स के साथ आएगा। इसमें आपको लेटेस्ट फीचर्स, शानदार डिस्प्ले और आकर्षक डिजाइन मिलेगा, जो नोकिया आज अपने सभी फोन में देने का प्रयास करता है। आज हम नोकिया प्ले 2 मैक्स की कीमत, लॉन्च की तारीख, कैमरा, प्रोसेसर और अतिरिक्त फीचर्स के बारे में चर्चा करेंगे। इस फोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अंत तक हमारे साथ बने रहें।
Nokia Play 2 Max Specification
नोकिआ कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट का ओक्टाकोर वाला प्रोसेसर दिया है। और यह 3.2 गीगाहर्ट्ज़ पर काम करेगा। इतने तगड़े प्रोसेसर मिलने के बाद इस फ़ोन में स्मूथनेस और गेमिंग का अच्छा अनुभव होगा। और साथ में इसमें एंड्राइड वर्शन v13 मिलेगा। और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे।
Nokia Play 2 Max Camera Quality
स्मार्टफोन में अच्छे फीचर्स के साथ अच्छे कैमरे का होना फ़ोन में चार चाँद लगा लगा देता है। और नोकिआ प्ले टू में 108 MP का वाइड एंगल और 13 MP का अल्ट्रा वाइड के साथ ऑटोफोकस वाला एक बेहतरीन क्वालिटी का कैमरा दिया जाएगा।
जिसमे ज़ेइस्स ऑप्टिक्स, पैनोरमा और HDR जैसे शानदार फीचर्स होंगे। साथ में आप इसमें एचडी क्वालिटी में 1080p तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाओगे। और इसके फ्रंट में भी 32 MP का शानदार सेल्फी कैमरा होने वाला है। और इसमें भी आप 1080p @ 30 fps की फुलएचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग का आनद ले पाओगे।
Nokia Play 2 Max Display
नोकिआ कंपनी ने अपने नोकिआ प्ले टू फ़ोन में 6.6 इंच की अमोलेड स्क्रीन वाली पंच होल टाइप डिस्प्ले देने वाला है। जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का होने वाला है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला गिलास भी दिया जाएगा। जो इसकी डिस्प्ले का बचाव करेगा। साथ ही इसमें 1080 x 2400 की पिक्सेल रेसोलुशन रहने वाली है। और इसमें पिक्सेल डेंसिटी 409 ppi की और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने की संभावना है।
Nokia Play 2 Max Ram Storage
इस फ़ोन के स्टोरेज की बात करे तो इसमें 16 GB धाकड़ रैम के साथ 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है। इतने अच्छे स्टोरेज में आप इस फ़ोन में हैवी एप्प्स और सॉफ्टवेयर का बिना परेशानी के इस्तेमाल कर सकते है। साथ में इसमें ड्यूल नैनो सिम स्लॉट भी दिया जाएगा। लेकिन मेमोरी कार्ड स्लॉट इस फ़ोन में उपलब्ध नहीं होगा।
Nokia Play 2 Max Battery Charger
कंपनी द्वारा नोकिआ प्ले टू फ़ोन में नॉन रिमूवल बैटरी दी जाएगी। जो 5000 माह की होने वाली है। और इसके साथ इसमें आपको 67W का एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाएगा। जो मात्र कुछ ही मिनट्स में इस फ़ोन को फूल चार्ज कर सकता है। और आप आसानी से नोकिआ के इस फ़ोन को पुरे दिन तक इस्तेमाल कर सकते है।
Nokia Play 2 Max Price Launch Date
अभी नोकिआ कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट फ़ोन की कीमत के बारे में कोई चर्चा नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़ोन की शुरुवाती कीमत 37900 रूपए के लगभग रहने वाली है। और अगर बात करे इसके लॉन्च डेट की तो smartprix.com जैसी बड़ी बड़ी वेबसाइट के अनुसार यह फ़ोन March 2025 या उससे पहले भी भारत में लॉन्च हो सकता है।