moto g85 5g specifications: क्या है लॉन्च डेट? जानिए इस धांसू स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ!

moto g85 5g specifications: Moto G85: 18GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला दमदार फोन, जानिए कब होगा लॉन्च! upcoming phones

moto g85 5g specifications: दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है मोटोरोला के लेटेस्ट आने वाले स्मार्टफोन Moto G85 5G के बारे में। मोटोरोला कंपनी ने भी बाजार में अपना अलग ही दबदबा बना रखा है। मोटोरोला अपने सारे स्मार्टफोन कम बजट में अच्छे और लेटेस्ट फीचर्स के साथ लाते रहता है। इसीलिए लोगो द्वारा मोटोरोला को काफी प्यार और पसंद किया जा रहा है। और आज हम मोटोरोला के Moto G85 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत बारे में आपको बताने जा रहे है। इसलिए आप भी इस फ़ोन को खरीदने से पहले इसके फीचर्स, कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी, स्टोरेज और बाकी सारे स्पेसिफिकेशन जान ले।

Moto G85 5G Specification

यह Smartphone latest version Android v14 के Operating System पर काम करेगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 का Chipset वाला Octa Core Processor दिया जाएगा। और यह 2.3 GHz पर काम करेगा। साथ ही इसमें डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक और ड्यूल स्पीकर भी दिया जाएगा। इसके अलावा यह फ़ोन वाटर रेजिस्टेंस और डस्ट रेसिस्टेंट भी होगा।

Moto G85 5G Camera Quality

मोटोरोला के इस फ़ोन में मिलने वाले कैमरे की बात करे तो इसमें पीछे की साइड में 50 MP वाला वाइड एंगल और 9 MP के साथ ऑटो फोकस वाला ड्यूल कैमरा मिलने की संभवना है। जो आपको एक अच्छी और क्लियर खूबसूरत फोटो लेने में सहयोग करेगा। इसमें आप वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p @ 30 fps तक की अल्ट्राएचडी क्वालिटी में कर सकते हो। इसके साथ इसमें आपको रात के समय कैमरा इस्तेमाल करने के लिए LED फ़्लैश लाइट भी दिया जाएगा। और इसके फ्रंट में 32 MP का वाइड एंगल वाला पंच होल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

Moto G85 5G Display

डिस्प्ले क्वालिटी की बात करे तो मोटोरोला कंपनी ने इस फ़ोन में लेटेस्ट और शानदार डिस्प्ले दी है इसमें आपको 6.67 इंच की pOLED टाइप की curved डिस्प्ले मिलेगी। और इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का होगा और टच सैंपलिंग रेट 240 Hz का होगा। जिससे आपको इसे चलने में काफी स्मूथ फीलिंग आएगी। साथ ही इसका पिक्सेल रेसोलुशन 1080 x 2400 का 401 PPI का पिक्सेल डेंसिटी होने वाली है। यह पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा और इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स की होगी।

Moto G85 5G Ram & Storage

इस फ़ोन के स्टोरेज के बारे में जहां तक अभी हमें जानकारी मिली है मोटोरोला इस फ़ोन में 8 GB रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज देने वाला है। साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट विकल्प भी नहीं दिया गया है। अगर कंपनी लॉन्च करने से पहले इस फ़ोन में रैम और स्टोरेज बढ़ाती है तो हमारे द्वारा इस लेख में आपको सुचना मिल जाएगी।

Moto G85 5G Battery & Charger

मोटोरोला अपने इस फ़ोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी देने वाला है। जिसमे आपको आराम से एक दिन का बैटरी बैकअप मिलने वाला है। और साथ में USB टाइप सी का 33W का फ़ास्ट चार्जर भी देगा। साथ ही इस फ़ोन में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट मिलेगा। और यह फ़ोन 5G सपोर्टेड भी होगा।

Moto G85 5G Price & Launch Date

वैसे अभी मोटोरोला ने इस फ़ोन की कीमत और लांच डेट के बारे में नहीं बताया है। लेकिन smartprix जैसी बड़ी वेबसाइट और एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस फ़ोन की शुरुवाती कीमत 20,000 रूपए के आसपास होने के संभवना है। और यह फ़ोन सितम्बर माह में लॉन्च हो सकता है।

Feature Details
Official Motorola Website visit official website

Moto G85 लॉन्च डेट की जानकारी अभी तक आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। हालांकि, कुछ सूत्रों के अनुसार, यह फोन सितंबर 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। यहां कुछ वेबसाइटें हैं जो Moto G85 के लॉन्च डेट पर नज़र रख रही हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों जो लोग Moto G85 5G लेने की सोच रहे है वह कुछ समय इस फ़ोन का लॉन्च होने का इंतजार करे। हमने इसके सारे फीचर्स के बारे में आपको इस आर्टिकल में बता दिया है। इस फ़ोन में काफी अच्छे और लेटेस्ट फीचर्स है और यह फ़ोन बजट में होने वाला है। दोस्तों यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करना न भूले और ऐसी जानकरी के लिए हमारे साथ freshkhabar24 पर बने रहे।

Leave a Comment