Citroen C3: स्टाइलिश फ्रेंच कार, जानिए क्या है खास?

Tata Punch का खेल खत्म कर देगी नई Citroen c3 कार माइलेज और दमदार इंजन पावर जानकार दीवाने हो जाएंगे देखें लेटेस्ट फीचर्स और प्राइस।

आज हम आपके लिए नई Citroen C3 कार लेकर आए हैं जो की भारत में बहुत ही तेजी से बिक रही है मार्केट में यूं तो हजारों कार के ऑप्शन आपके सामने है पर आप काफी ज्यादा परेशान तब हो जाते हैं जब आपका बजट कम होता है और आप किसी अच्छी कार कि तलाश कर रहे होते हैं.

तो लोग ज्यादातर maruti Suzuki wagon r या tata punch की तरफ भागते हैं पर हम आपको भारत में आई नई कंपनी Citroen की बहुत ही जबरदस्त पावर की कार के बारे में बताने वाले हैं जिसका की प्राइस महज 6 लाख रुपए से शुरू होता है। कार में 1199 सीसी के इंजन में बहुत ही दमदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलती है चलिए विस्तार इसके बारे में जानते हैं–

itroen C3 कार में है ऐसे फीचर्स जो आपको दीवाना बना देंगे

सिट्रोन C3 के लुक की बात करें तो यह कार बहुत ही गजब क्रोम फिनिश में दिखाई देती है। कार में मिलने वाले मुख्य फीचर्स जैसे एयर कंडीशन, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हीटर, Accessories पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, आपकी बेहतरीन सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग पैसेंजर एयरबैग और आरामदायक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर्स शामिल है इस कार में 5 डोर दिए गए हैं और सबसे बेहतरीन बात इस गाड़ी की यह है.

कि आपको इसमें key–less एंट्री मिलती है इसके इंटीरियर में भी काफी खूबसूरत काम किया गया है जो की बहुत ही बेहतरीन अनुभव देता है। Citrone C3 कार की लंबाई 3981mm चौड़ाई 1733mm और ऊंचाई 1604mm है कार का कुल वजन 1055 किलोग्राम है और यह कार टोटल 1455 किलोग्राम का वजन आसानी से उठा सकती है।

Citroen C3 में दिया गया है दमदार इंजन जो बहुत ही बेहतरीन पावर जेनरेट करता है

सिट्रोन C3 कार में 1199 सीसी का 1.2L PureTech 110 4 cylinder पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो की 108.62 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है साथ ही यह इंजन 190 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है इस इंजन में 6 स्पीड गियर बॉक्स लगा हुआ है Citroen C3 मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। अगर सिट्रोएन C3 के माइलेज की बात करें तो इसमें 30 लीटर का फ्यूल टैंक लगा हुआ है जो की लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से फ्यूल को खर्च करता है।

Citroen C3 price in India

इस नई दमदार पावरफुल इंजन वाली कार को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्योंकि यह एक बजट फ्रेंडली कार है जो की इसका एक शोरूम प्राइस 6,16,000 से शुरू होता है और वही बात करें इसकी ऑन रोड प्राइस की तो आपको सरकार के सभी टैक्स लगाकर यह कर 6,94,545 रुपए की पडने वाली है।

कंपनी ने इसके टोटल 7 वेरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं जिनका की प्राइस आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं। अगर आपका बजट ऑन रोड प्राइस जितना नहीं है तो आप ईएमआई प्लान भी ले सकते हैं जिसकी जानकारी आप नजदीकी शोरूम पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं या फिर Cardekho की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

क्या Tata Punch का खेल खत्म कर देगी citroen C3

आपको बता दे की लूक वाइस Citroen C3 Tata Punch के जैसी ही दिखती है और यह मार्केट में Tata Punch को कड़ी टक्कर दे रही है क्योंकि लगभग में दोनों का ही प्राइस और फीचर्स एक जैसा ही है पर फर्क सिर्फ इतना है कि punch एक भारत निर्मित कार है और सिट्रोन एक विदेशी कंपनी है

Leave a Comment