बिहार जॉब 2024 | निकली बंपर भर्ती करे जल्द आवेदन – 2024?

बिहार जॉब 2024 | bihar combined entrance competitive exam भर्ती विवरण- 2024

बिहार जॉब 2024 bihar combined entrance competitive exam बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा भर्ती 2024 जी है दोस्तों इस इस (बीसीईसीई) विभाग में निकली है बंपर भर्ती क्या आप भी अगर इस भर्ती के लिये योग्यता है तो आप भी इस भर्ती के लिये आवेदन कर सकते है।

आज में आपको इस भर्ती की सारी डिटेल्स विस्तार पूर्वक देने वाला है। आप जानेगे इस भर्ती के लिये योग्यता क्या है। चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क,आयु सीमा, आवेदन कैसे करे तो आइये आप जानेगे सारी जानकारी हिंदी में तो चलिये शुरू करते है।

बिहार जॉब 2024 | निकली बंपर भर्ती करे जल्द आवेदन - 2024?

डिपाटमेंट का नाम –

बिहार बीसीईसीई 2024 – बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा.

पोस्ट की कुल संख्या –

BCECE 2024 भर्ती की अधिक जानकारी के लिये आप official नोटिफिकेशन पढ़े.

कुल पोस्ट का पूरा विवरण –

बीसीईसीई के द्वारा फार्मास्युटिकल (Pharmacy), कृषि (Agriculture), फिजियोथेरेपी (Physiotherapy) और व्यावसायिक चिकित्सा (Occupational Therapy) में स्नातक डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है

आयु सीमा का विवरण –

दोस्तों इंजीनियरिंग Syllabus में प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

सरकारी रिलेटेड जॉब्स

शैक्षणिक योग्यता का विवरण –

भर्ती के लिये आवश्यक योग्यताएं उम्मीदवार के पास 10+2 या डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।

  • बीसीईसीई के माध्यम से सिलेबस

स्नातक डिग्री (फार्मेसी, कृषि, फिजियोथेरेपी और व्यावसायिक थेरेपी) में प्रवेश।

चयन प्रक्रिया का विवरण –

सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेना होगा। यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय) होगी और इसमें सामान्य ज्ञान, तर्क क्षमता, अंग्रेजी भाषा और सामान्य विज्ञान जैसे विषय शामिल होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

 भर्ती आवेदन शुल्क का विवरण –

  • आवेदन शुल्क
विषय समूह सामान्य/ पिछड़ा वर्ग (बीसी)/ पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी)/ विकलांग (DQ) श्रेणी
पीसीबी/ पीसीएम/ सीबीए/ एमबीए/ एमसीए और पीसीए 1000/- 500/-
पीसीएमबी 1100/- 550/-

आवेदन पेमेंट के लिये विवरण – 

दोस्तों आप नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से बीसीईसीई बिहार जॉब 2024 के लिये भुगतान कर सकते है।

आवेदन कैसे करे विवरण –

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई भर्ती की पूरी जानकारी पढ़ना है।
  • भर्ती की जानकारी के लिये official notification पढ़े।
  • भर्ती आवेदन के लिये निचे दिये गये official website पर जाये।
  • भर्ती आवेदन के लिये आवेदन ऑनलाइन / ऑफलाइन / ईमेल के माध्यम से हो सकता है।
  • आवेदन फॉर्म भरने से पहले अपनी योग्यता के अनुसार डॉक्यूमेंट एकत्रित कर ले।
  • आवेदन करने के लिये अपनी जानकारी भरे।
  • संबंधित डॉक्यूमेंट जरुरत पढ़ने पर अपलोड करे।
  • अगर आपके कैटगरी में शुल्क दिया गया है तो आवेदन शुल्क भरे।
  • आवेदन का शुल्क आप UPI फ़ोन पे, गूगल पे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करे।
  • फॉर्म भरने के बाद एक जानकारी अच्छे से चेक कर ले।
  • कंप्लीट होने के बाद summit कर दे।
  • आवेदन भरने के बाद आवेदन का एक प्रिंट आउट जरूर प्रिंट करे और संभल के रखे।
  • इस प्रकार आप किसी भी भर्ती के लिये आवेदन कर सकते है।

नोट: अगर आपको किसी भी प्रकार की आवेदन भरने में समस्या हो रही है तो आप आपने नज़दीकी ऑनलाइन कैफे की शॉप पर जाकर आवेदन भर सकते है। वह आपको आवेदन शुल्क के साथ आवेदन भरने का चार्ज अलग से देना होना।

इम्पोर्टेन्ट डेट्स अंतिम दिनांक –

  • आवेदन

आवेदन शुरू होने की तारीख: 19 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 19 मई 2024 (रात्रि 11:59 बजे)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से): 21 मई 2024 (रात्रि 11:59 बजे)
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की तिथि: 23 से 25 मई 2024

  • परीक्षा

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि: 28 जून 2024
परीक्षा तिथि: 13 और 14 जुलाई 2024

  • अन्य महत्वपूर्ण तिथियां

परिणाम घोषणा की तिथि: जून 2024 (तारीख घोषित होने पर अपडेट किया जाएगा)
काउंसलिंग: जुलाई-अगस्त 2024 (तारीख घोषित होने पर अपडेट किया जाएगा)

बिहार जॉब 2024 | निकली बंपर भर्ती करे जल्द आवेदन - 2024?

आवेदन / नोटिफिकेशन लिंक –

सोशल मीडिया पर फॉलो करे –

डिस्क्लेमर –

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट पर डाली गई भर्ती की जानकारी हम सरकारी विभाग की official website पर डाले गये official notification से एकत्रिक करते है। और आप लोगो तक साझा करते है। और भर्ती की जानकारी ज्यादा से ज्यादा बोजगार कम पढ़े लिखे युवा तक पहुंचे इसलिये निरंतर social media पर बने ग्रुप्स और पेज पर भी साझा करते है।

भर्ती करवाने के लिये हम आपसे कोई पैसे नहीं लेते है। न ही हमारी कोई consultant company या office है। इसलिये न ही दोस्तों कोई fake पोस्ट आप तक शेयर करते है। आपसे कोई पैसे मांगे हमारे website के नाम से तो आप सावधान रहे। धोखाधड़ी से बचे। मेहनत व लगन से निरंतर अपनी योग्यता के अनुसार सरकारी भर्ती की तैयारी करे। हम आपके साथ है। भाग्य तुम्हारे साथ हो!

हमारे बारे में

इस ब्लॉग पर डाले गये जॉब पोस्ट आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ बोजगर युवा तक एक सही सरकारी भर्ती की लेटेस्ट जानकारी पहुंचना है। अपनी योग्यता के अनुसार भर्ती का चयन करे।

  • कोई भी प्रश्न हो आपका तो हमें मेल करे मेल ID है- dipalisoni902@gmail.com]
  • और आप हमें कांटेक्ट Us फॉर्म के माध्यम से भी अपना प्रश्न कमेंट कर सकते है।