लेडीज के लिए घर बैठे जॉब टॉप 5 घर बैठे महिलाओं के लिए बेहतरीन काम? Ladies Ke Liye Ghar Baithe Job क्या आप भी कम पढ़ी लिखी है और आपकी सादी हो गई है और आप पारिवारिक घर गृहस्थी में व्यथ है। या आपके घर के बड़े बुजुर्ग आपको जॉब करने बहार नहीं जाने देते है।
घर के कामो से फुर्सत नहीं मिलती या आप कुछ करना चाहती है और सोच के उदास हो जाती है. तो आज मैने ऐसी महिलाओं के लिये टॉप 10 जॉब ढूंढ के लाया हु आप भी घर बैठ जब टाइम मिले तब इन कामो को कर सकती है। और ठीक – ठाक पैसे कमा सकती है। तो आइये इन जॉब पर एक नज़र डालते है और आपको विस्तार से समझाते है।
1. दाल पैकिंग का काम?
दाल पैकिंग एक ऐसा व्यवसाय है जिसे आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं। यह शुरुआती लोगों और महिलाओं के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है, खासकर उन महिलाओं के लिए जिनके पास कम शिक्षा या अनुभव है। लागत मशीनरी आपको दाल पैकिंग मशीन और सीलिंग मशीन की आवश्यकता होगी। इनकी कीमत कम से कम 10,000 रुपये से 20 हजार रुपये तक हो सकती है।
अगर आप ग्रामीण स्टार पर सोसाहयता समूह से जुड़ी हुई महिलाएं है तो आप वहां से कम % पर लोन लेकर इस काम को कर सकती है। शुरुआती पैक करने वाले 100 रुपये से 200 रुपये प्रति दिन कमा सकते हैं। अनुभवी पैक करने वाले 300 रुपये से 500 रुपये प्रति दिन कमा सकते हैं। मशीन ऑपरेटर 500 रुपये से 1000 रुपये प्रति दिन कमा सकते हैं। जितने ज्यादे दाल के पैकिट पैक करके बेचेंगे उतना आपका प्रॉफिट होने लगेगा।
2. महिलाएं घर बैठे मोमबत्ती का काम कर सकती हैं?
- 1. मोमबत्ती बनाना:
आप घर पर ही मोमबत्ती बनाकर बेच सकती हैं। इसके लिए आपको मोम, बाती, रंग, सांचे और कुछ अन्य सामानों की आवश्यकता होगी। आप YouTube वीडियो या ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखकर मोमबत्ती बनाना सीख सकती हैं। आप अपनी बनाई मोमबत्तियों को ऑनलाइन या स्थानीय दुकानों पर बेच सकती हैं।
- 2. मोमबत्ती पैकिंग:
कुछ कंपनियां घर बैठे मोमबत्ती पैकिंग का काम देती हैं। इस काम में आपको मोमबत्तियों को बॉक्स में पैक करना होता है। यह काम बहुत आसान होता है और इसके लिए किसी ज्यादा पढ़े लिखे होने की आवश्यकता नहीं होती है। आप इस काम से प्रति माह ₹25,000 से ₹30,000 तक कमा सकती हैं।
मोमबत्ती का काम शुरू करने से पहले यह जानने के लिए कि आपके क्षेत्र में मोमबत्तियों की कितनी मांग है। आप स्थानीय दुकानों और ऑनलाइन मार्केटप्लेस से रिसर्च कर सकती हैं। मोमबत्ती बनाने या पैकिंग का काम शुरू करने के लिए आपको कुछ शुरुआती पैसे। लगाना होगा। आपको अपने बजट के अनुसार पहले प्लान बनानी होगी।
चाहे आप मोमबत्ती बना रही हों या पैकिंग कर रही हों, यह सुनिश्चित करें कि आपके उत्पाद उच्च गुणवत्ता वाले हैं। इससे आपको ग्राहकों का विश्वास हासिल करने में मदद मिलेगी। अपने काम को बढ़ाने के लिए आपको अपनी मोमबत्तियों का मार्केटिंग करना होगा।
आप सोशल मीडिया, ऑनलाइन विज्ञापन, या स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर ऐसा कर सकती हैं। घर बैठे बैठे आज कल के ज़माने में सभी घरो में मोबाइल होता है। यहां कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके घर बैठे मोमबत्ती का काम शुरू कर सकते है विचार कर सकते है।
3. घरेलू सिलाई का काम?
कम पढ़ी लिखी महिला घर बैठे – बैठे ब्लाउज़ सिलने का कार्य कर सकती है ब्लाउज़ सिलने में बहुत कम खर्चा आता है। आइये जानते है कैसे तथ्य के साथ एक – एक चीज को क्लियर बताऊंगा।
सबसे पहले आपके पास ब्लाउज़ सिलने का हुनर होना चाहिये जिसको हम इंग्लिश लैंग्वेज में स्किल बोलते है। आपके पास एक मशीन होना चाहिये पैर से चला के सिलाई करने वाली या बिजली से चलने वाली जिसमे मोटर लगी हुई होती है। अगर आप एक बार मशीन खरीद लेते हो तो आपको 7 से 10 हजार का खर्च आता है। सिर्फ एक बार का खर्चा है खरीदने का धीरे – धीरे आप अच्छे डिज़ाइन का ब्लाज़ सील लेती है.
तो आपको एक ब्लाउज़ का 300 रुपये मिलेगा। मोटा मोटा हिसाब अगर आप दिन का एक ब्लाउज़ भी सिलती है तो आप महीने में 30 ब्लाउज़ सिलेगीं तो आप महीने के करीब 9 हजार कमायेंगी जिसमे से आपका खर्च एक हजार भी आता है। तो आप 8 हजार रुपये बड़े आराम से बचा सकती है।
अगर आप ग्रामीण इलाके से है तो और भी खुशखबरी! है। क्युकि ग्रामीण इलाके 80 – से 95 रुपये तक का ही बिजली का बिल आता है। अगर आप चाहे तो बिजली से चलने वाली मोटर से ज्यादा से ज्याद सिलाई कर के ज्यादा पैसे कमा सकती है। और आपको इसमें ज्यादा समय की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। तो आप इस प्रकार से सिलाई कर के भी पैसे कमा सकती है।
Govt Related Jobs |
---|
4. बच्चे को ट्यूशन पड़ना?
कम पढ़ी लिखी महिला छोटे नर्शरी के बच्चे को बेसिक चीजे पढ़ा के ट्यूशन में अच्छे से सीखा के भी महीने के अच्छे खाशे पैसे कमा सकती है। महिलाओं का कम पढ़ी लिखी होने से हमारा मतलब है की बारहवीं, स्नातक पास न करना लेकिन उन्होंने नर्शरी से अगर ग्यारवी तक भी पढ़ाई की हो और पढ़ना छोड़ दिया हो उनकी कोई मजबूरी हो सकती है। इसलिये ये महिला कहने के लिये कम पढ़ी लिखी में आती है। अगर उनका हुनर दसवीं पास तक का भी है तो औ छोटे नर्शरी के बच्चे को पढ़ के अच्छे खासे पैसे कमा सकती है।
अगर बच्चो को पढ़ने की सीखा की बात करे तो -जैसे ABCD पढ़ना पहाड़ा पढ़ना कहानी पढ़ाना सुनना कुछ धर्म ग्रन्थ के बारे में ज्ञान देना व अन्य बहुत सारी पढ़ाई हो सकती है। जिसके लिये बच्चों के माता पिता से एक हजार महीने ले सकती है अगर आपने महीने के 5 बच्चे को भी पढ़ाया तो आपके 5 हजार महीने के बनते है जो आपके टेलेंट के है। और अगर आपने दिन के टाइम या साम के टाइम 1 घंटे भी बच्चो को पढ़ा दिया तो ये आपके घर बैठे का काम हुआ जॉब हुई आपको घरेलु के बाकी के काम करने में भी कोई दिक्कत नहीं होंगी।
अंत में आपको पांचवा काम जॉब? बताने जा रहा हु जो है बैठ खाना खाने का आसान पैरदान
5. पैरदान बनाने का काम जॉब?
इसके लिये आपको बुनाई का काम आना जरुरी है या आप किसी को देख के बहुत ही आसानी से सिख सकती है।
पैरदान जिसको हम आम बोलचाल की भाषा में बोलते है। जिसको आप पैर के निचे रख सकते हो या जब आप खाना खा रहे हो धरती पर बैठ के तो आप इस पैरदान को बीछा सकते हो। घर बैठे – बैठे का ये काम बहुत अच्छा है। इसको बना के भी आप बहुत सारे पैसे कमा सकती है थोड़े समय में ही, आइये आपको सही और सरल तरीका बताते है। वैसे आपने यूटुब पर बहुत सी वीडियो देखी होंगी लेकिन आपको अचूक तरीका नहीं पता है आइये आपको बताते है।
सबसे पहले आपको मार्किट से ऊन सिलने की मोटी बड़ी 2 सुई ला लेना है.. और आपके आस पास की कुछ महिला से संपर्क कर लेना है की में ऐसा – ऐसा पैरदान बनाने का काम करती हु आपको जरुरत है तो बनवा लो, तो आपके पास धीर – धीरे ऑडर आने लगेंगे। और आपको इसमें सुई के आलावा कोई अलग से खर्चा नहीं आएगा।
जो महिला आपको पैरदान बनाने का ऑडर देंगी औ खुद साथ में उसकी एक पुरानी जो पहनने लायक नहीं गोदरेज अलमारी में राखी है औ ही आपको लेकर के देंगी जिसकी आप लंबी लेट बना की बुन के पैरदान बना सकती है और कम्प्लीट बना के आप उनसे एक पैरदान के 150 से 200 रुपये तक ले सकती है और अगर आप इस काम को लगन और मेहनत करके अच्छे से कर लिया तो आप महीने के 200 के हिसाब से करीब 6 कमा लेंगी डेली के एक पैरदान बना की तो आप सोच सकती है समझ सकती है।
अपने इन 5 कामो में से अगर जॉब समझकर कोई एक काम भी कर लेती है तो फायदा ही होंगे। तो आपको ये जानकरी कैसी लगी हमें कमेंट करे और आपका कोई प्रश्न है तो हमें बताये कमेंट कर के।
डिस्क्लेमर- |
---|
दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट पर डाली गई भर्ती की जानकारी हम सरकारी विभाग की official website पर डाले गये official notification से एकत्रिक करते है। और आप लोगो तक साझा करते है। और भर्ती की जानकारी ज्यादा से ज्यादा बोजगार कम पढ़े लिखे युवा तक पहुंचे इसलिये निरंतर social media पर बने ग्रुप्स और पेज पर भी साझा करते है।
भर्ती करवाने के लिये हम आपसे कोई पैसे नहीं लेते है। न ही हमारी कोई consultant company या office है। इसलिये न ही दोस्तों कोई fake पोस्ट आप तक शेयर करते है। आपसे कोई पैसे मांगे हमारे website के नाम से तो आप सावधान रहे। धोखाधड़ी से बचे। मेहनत व लगन से निरंतर अपनी योग्यता के अनुसार सरकारी भर्ती की तैयारी करे। हम आपके साथ है। भाग्य तुम्हारे साथ हो! |
हमारे बारे में- |
---|
इस ब्लॉग पर डाले गये जॉब पोस्ट आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ बोजगर युवा तक एक सही सरकारी भर्ती की लेटेस्ट जानकारी पहुंचना है। अपनी योग्यता के अनुसार भर्ती का चयन करे।
|
सोशल मीडिया पर फॉलो करे- |
---|
|